कल जो गुजरा उसॆ भुलाके तो देख
आज के साथ जिन्दगी जी के तो देख
खुशगवांर होंगे हर आनेवाले पल
वक्त के साथ कदम मिलाके तो देख
----------------------------------------
ख्वाईशॊंमॆ जॊर हो तो आसमां की ऊंचाईभी कम है
कदमोमे हौसला हो तो काटोंभरे रास्तेभी कम है
इरादोमें ताकत हो तो मुश्किलों भरी मन्ज़िलभी कम है
खुदपे भरोसा हो तो इम्तिहानोका काफ़ीला भी कम है
-----------------------------------------
एक दिन ऐसा होगा कल आजसे बेहतर होगा
आज राहोंमे काटें है कल वह फ़ुलोसें भरा होगा
एक दिन ऐसा होगा कल आजसे बेहतर होगा
आज ज़िन्दगी वीरान है कल सावनसे भरा होगा
एक दिन ऐसा होगा कल आजसे बेहतर होगा
आज कदम कमजोर है कल ज़माना पिछे होगा
एक दिन ऐसा होगा कल आजसे बेहतर होगा
आज सरपे धुप है कल प्यारका साया होगा
एक दिन ऐसा होगा कल आजसे बेहतर होगा
आज ज़माना दुशमन है कल सारा आलम साथ होगा
एक दिन ऐसा होगा कल आजसे बेहतर होगा
आज खुशीयाँ रूठी है कल कामयाबीका जष्न होगा
एक दिन ऐसा होगा कल आजसे बेहतर होगा
आज आशाऎं जगी है कल हर सपना सच होगा
No comments:
Post a Comment