अन्जान सफ़र के राही है
कुछ देर के सब हमराही है
कुछ रोकर सफ़र ये तय करते
कुछ हंस कर चलते रह्ते है
कुछ का जीवन सुविधा से भरा
कुछ का जीवन दुविधा से भरा
कुछ सुखमय रथके है राही
कुछ जलते पथपर चलते है
कुछ सुखमें दुख अनुभव करते
कुछ दुखमें भी सुख चुनते है
कुछ को अभिलाषा जग जीते
कुछ हर आशाको तरसते है
जिस क्षण जीवन हमको मिलता
उस क्षण इस पार के राही है
जब काल का पलडा हो भारी
अनजान डगर के राही है
सब देखके भी अनदेखा करें
सब जानके भी अनजाने है
दो हाथ ह्जारों आंस लिये
मदहोश है सब मतवाले है
मेरा हो या तेरा जीवन
सब की इकसी ही कहानी है
पलभर ना हम आराम करें
हर उम्रकी यही रवानी है
तकदीर से ज्यादा ना पाकर
भगवान को हम बदनाम करें
खुदको भगवान बनाकर हम
अपनी किस्मत की कहानी लिखें
धनवान हो या निर्धन कोई
दाता की नजर मे एकसे है
कर्मो से हम बनते रावण
कर्मो से ही हम राम बने
जैसी करनी वैसी भरनी
जो बॊया फल वो पाना है
खाली हाथों से आये है
खाली हाथों से जाना है
गुजरे हुए अखबारों की तरह
अस्तित्व हमारा है प्यारे
बेदर्द ज़माने का दस्तुर
कुडा करकट फौरन त्यागे
अनमोल है तोह्फ़ा जीवनका
उसकॊ बरबाद न कर प्यारे
मरकर भी हमें कोई याद करें
जीवन ये सफ़ल है तब प्यारे
No comments:
Post a Comment